Template:Appeal/Sengai/hi
विकिपीडिया लेखक डॉ. सेनगई पोधूवन द्वारा निवेदन
मेरा जन्म सन 1936 में एक गरीब भारतीय किसान के रूप में हुआ | आज मैं विकिपीडिया पर भरोसा करता हूँ और इसको सम्पादित भी करता हूँ |
मैं चाहता हूँ कि विकिपीडिया हमारी आने वाली सभी पीढ़ियों के लिए हमेशा उपलब्ध रहे |
ये हमारी प्रतिवर्ष दान लेने की प्रक्रिया है, जिसकी सहायता से हम कंप्यूटर सर्वर, कर्मचारीगण और अन्य मूलभूत सुविधाओं का भुगतान करते हैं और 'विकिपीडिया' को इंटरनेट पर बिना किसी प्रचार-प्रसार के निशुल्क उपलब्द्ध कराते हैं | इसलिए आपसे सविनय निवेदन है कि अगर हो सके तो ₹100, ₹200, ₹300, या ₹500, जो भी आप आसानी के साथ वहन कर सकते हैं, विकिपीडिया को दान दें |
जब आप मेरी उम्र के हो जाएँगे, तो दुनिया के साथ अपना ज्ञान और अनुभव बांटना चाहेंगे | मैंने अपने जीवन काल मैं विभिन्न प्रकार की भूमिकाएँ निभाई है, मैं एक अध्यापक रहा हूँ, मैंने 'डाक्टरेट की उपाधि' अर्जित की, मैं चौदह (14) वर्ष तक सरकारी प्रकाशन विभाग में संपादक था और साथ में मैंने पांच पुत्रियों और एक पुत्र का पालन पोषण भी किया और आज भी मैं अपने आप को एक साधारण किसान समझता हूँ |
मेरी 'डाक्टरेट की उपाधि' का विषय "भारतीय राज्य तमिलनाडू में देशी खेल" था | हो सकता है, कि आप कभी भी मेरे लिखे हुए लेख कभी भी न पढ़े | लेकिन मुझे ये बात जान कर गर्व होता है की ऐसे हजारो लोग है जो कि मेरे लेख पढते हैं | और ये जान कर बहुत ही खुशी होती है कि आप जिस भी विषय के बारे में जानना चाहते हैं वो सब विकिपीडिया पर उपलब्ध है |
जब मैंने 2005 में सर्वप्रथम संगणक (कंप्यूटर) का उपयोग किया तो मुझे कंप्यूटर माउस को इस्तेमाल करने में बहुत कठिनाई हुई क्योंकि मेरे हाथ कांपते हैं | लेकिन 2009 तक मैंने विकिपीडिया को खोज लिया था | एक दिन, मैंने विकिपीडिया पर भारत के प्राचीन लेखकों के बारे में लेख लिखा और उसमें लगभग तीस (30) लेखकों के नाम लिख दिए और उसके बाद मैं सोने चला गया | और अगले दिन मैंने पाया की उस लेख में 'चार सौ तिहत्तर' (473) लेखकों के नाम और जुड़ चुके थे | ये है विकिपीडिया के चलने की प्रणाली !
कृपया हमारा साथ देने के बारे में सोचें, आप विकिपीडिया को सम्पादित करके या दान देकर विकिपीडिया को निशुल्क रखने में सहायता कर सकते हैं |
धन्यवाद,
डॉ. सेनगई पोधूवन
विकिपीडिया लेखक